
UP Election 2022: यूपी चुनावों के लिए BSP ने जारी की 53 प्रत्याशियों की सूची, अखिलेश यादव के खिलाफ इस नेता को उतारा
ABP News
UP Assembly Election 2022: बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने ट्विटर पर इन उम्मीदवारों की सूची शेयर की है. इस सूची में सपा के कई बड़े नेताओं के खिलाफ उम्मीदवारों का एलान किया है.
BSP Candidate List: यूपी विधानसभा चुनावों के लिए इस वक्त सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों का चयन करने में जुटी हुई हैं. सभी पार्टियों की तरफ से लगातार उम्मीदवारों की सूची जारी की जा रही है. बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिये उम्मीदवारों की सूची जारी की. इसमें 53 सीटों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. खास बात यह है कि इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ करहल सीट पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार का भी एलान किया गया है.
बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर तीसरे चरण की सूची जारी करते हुए कहा, "बहुजन समाज पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाए जाने पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं." बसपा द्वारा जारी सूची में 15 सुरक्षित सीटों के अलावा करहल और जसवंत नगर सामान्य सीटों पर भी अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को मैदान में उतारा हैं. पार्टी ने हाथरस, फिरोजाबाद, कासगंज, एटा, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों की विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है.