
UP Election 2022: यूपी की जनता को धमकी दे रही है समाजवादी पार्टी, लेकिन समझ लें कि यूपी में बीजेपी की सरकार है - केशव प्रसाद मौर्य
ABP News
Keshav Prasad Maurya: केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, अखिलेश यादव को शर्म आनी चाहिए कि उनकी सरकार में लोगों को अपने घर बार छोड़कर भागना पड़ा.
Keshav Prasad Maurya on Akhilesh Yadav: यूपी चुनाव को कुछ ही वक्त बाकी है, ऐसे में नेता लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि, समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की जनता को धमकी दे रही है. समाजवादी पार्टी की जो प्रत्याशियों की सूची आई है उसके हिसाब से धमकी दे रहे हैं.
यूपी में है कानून का राज - केशव प्रसादकैराना का जिक्र करते हुए मौर्य ने कहा कि, "मैंने कैराना का कोई वीडियो देखा नहीं है, लेकिन जिसने भी धमकी दी है उसे समझ लेना चाहिए कि यूपी में भाजपा की सरकार है. यहां कानून का राज है. कैराना में गृह मंत्री अमित शाह ने उन परिवारों से मुलाकात की जिन्हें सपा के गुंडों की वजह से पलायन करना पड़ा था. मैं गृहमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने ऐसे लोगों का ध्यान दिया."