UP Election 2022: मोदी-योगी के नेतृत्व को लेकर क्या है उन्नाव का मिजाज? जानें डबल इंजन सरकार को लेकर क्या बोली जनता
ABP News
UP Assembly elections 2022: उन्नाव एक बड़ा औद्योगिक शहर है जिसके चारों ओर तीन औद्योगिक उपनगर हैं. यह शहर अपने चमड़े, मच्छरदानी, जरदोजी और रासायनिक उद्योगों के लिए प्रसिद्ध है.
UP Assembly Elections: अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई हैं. इस बीच ABP न्यूज़ लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानने अपनी चुनाव यात्रा लेकर उन्नाव पहुंचा. उन्नाव ज़िले के एक तरफ सई नदी हैं और दूसरी तरफ गंगा नदी हैं , दो नदियों और दो शहरों के बिच में यह जिला कही पीस सा गया हैं - एक ओर लखनऊ और दूसरी ओर कानपूर. ABP ने जानने की कोशिश की कि इन पांच सालों में उन्नाओं की स्थिति कैसी रही. क्या उन्नाव के साथ क्या सौतेला व्यव्हार हुआ हैं? इस सालों में क्या यह जिला पिछड़ गया हैं या आगे बढ़ा है.
बातचीत के दौरान उन्नाव की जनता ने माना की इस सरकार ने जिले में काम किया है लेकिन कई मुद्दे हैं जिसपर काम करना अब भी बाकि है. बता दें कि उन्नाव एक बड़ा औद्योगिक शहर है जिसके चारों ओर तीन औद्योगिक उपनगर हैं. यह शहर अपने चमड़े, मच्छरदानी, जरदोजी और रासायनिक उद्योगों के लिए प्रसिद्ध है. उन्नाव कई ऐतिहासिक इमारतों और संरचनाओं वाला एक ऐतिहासिक शहर है. उन्नाव को एक प्रमुख औद्योगिक और ढांचागत केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए ट्रांस गंगा सिटी, उन्नाव का एक नया उपग्रह शहर विकसित किया जा रहा है क्योंकि यह क्षेत्र कानपुर-लखनऊ काउंटर मैग्नेट क्षेत्र के अंतर्गत आता है.