UP Election 2022: मुकेश सहनी बोले- नहीं करेंगे किसी के साथ गठबंधन, इतनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी VIP
ABP News
मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में मजबूती के साथ 165 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिसमें पूर्वांचल की 80 सीटें शामिल हैं. निषादों का वोट सिर्फ वीआईपी पार्टी को ही जाने वाला है.
UP Election 2022: अगले साल की शुरुआत में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले वीआईपी पार्टी ने जनचेतना रैली के जरिए आगाज कर दिया है. पहले चरण की अंतिम रैली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में करके बिहार के कैबिनेट मंत्री मंत्री मुकेश सहनी ने अपनी ताकत का एहसास कराया है. उन्होंने निषाद समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) यूपी में 165 सीट पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि वे बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. सहनी ने साफ किया है कि निषाद पार्टी बीजेपी के साथ 50 सीट पर गठबंधन करेगी, तो उनका साथ देंगे.
'165 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव'गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में मुकेश सहनी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "निषाद का बेटा निषाद के साथ रहेगा. जो निषाद के हित में काम करेगा, पूरा निषाद समाज उनके साथ रहेगा." उन्होंने संजय निषाद पर तंज कसते हुए कहा, "वो आरक्षण नहीं दिला पाते हैं, तो 50 सीट पर बीजेपी के साथ गठबंधन करते हैं, तो हम उनका साथ देंगे. ऐसा नहीं कर पाते हैं तो हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में मजबूती के साथ 165 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिसमें पूर्वांचल की 80 सीटें शामिल हैं. निषादों का वोट सिर्फ वीआईपी पार्टी को ही जाने वाला है."