
UP Election 2022: मायावती ने किए संगठन में बड़े बदलाव, राजेन्द्र गौतम को बनाया लखनऊ का जिलाध्यक्ष
ABP News
UP Elections: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर संगठन में कुछ फेरबदल भी किए हैं, जिसमें कई मंडलों में काम कर रहे लोगों को दूसरे मंडलों में शिफ्ट किया गया है.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सारे दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं, तो वहीं बहुजन समाज पार्टी भी लगातार इस कोशिश में जुटी है कि कैसे 2022 में 2007 वाला करिश्मा दोहराया जाए. इसके लिए लगातार पार्टी 86 सुरक्षित सीटों पर जहां जोर-शोर से जुटी है तो वही ब्राह्मणों को भी लगातार साधने की कोशिश की जा रही है.
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर संगठन में कुछ फेरबदल भी किए हैं, जिसमें कई मंडलों में काम कर रहे लोगों को दूसरे मंडलों में शिफ्ट किया गया है. वहीं बहुजन समाज पार्टी के लखनऊ के जिला अध्यक्ष अखिलेश अंबेडकर को उनके पद से हटाया गया है, और राजेंद्र गौतम को लखनऊ का नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है. अभी तक लखनऊ का काम देख रहे अखिलेश अंबेडकर को अब लखनऊ मंडल में शिफ्ट किया गया है. लखनऊ मंडल में पार्टी को और मजबूत करने के लिए मायावती ने मंडल सेक्टर व्यवस्था में भी थोड़े बदलाव किए हैं. लखनऊ मंडल में अब एमएलसी डॉ भीमराव अंबेडकर के साथ नौशाद अली और लखनऊ के जिला अध्यक्ष रहे अखिलेश अंबेडकर को मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाया गया है.