![UP Election 2022: मायावती को लगा बड़ा झटका, एक और विधायक ने छोड़ा पार्टी का दामन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/30/7b4319c42560bc9988d329e3a29de9a4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Election 2022: मायावती को लगा बड़ा झटका, एक और विधायक ने छोड़ा पार्टी का दामन
ABP News
UP Elections: शाह आलम ने कहा, 21 नवंबर को आपके साथ बैठक में, मुझे लगा कि आप पार्टी के प्रति मेरी भक्ति और ईमानदारी के बावजूद संतुष्ट नहीं हैं. मैं पार्टी पर बोझ नहीं बनना चाहता.
UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मायावती (Mayawati) की पार्टी बीएसपी (BSP) को बड़े झटके लग रहे हैं. वंदना सिंह के बाद बसपा के एक और विधायक ने पार्टी छोड़ दी है. बसपा के नेता सदन और आजमगढ़ के मुबारकपुर से विधायक शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली ने बसपा को अलविदा कहा है. उन्होंने बसपा के सभी पदों के साथ विधायक के पद से भी इस्तीफा दे दिया है. शाह आलम ने मायावाती को अपना इस्तीफा भेजा है.
बसपा विधायक शाह आलम ने पार्टी प्रमुख मायावती को अपना इस्तीफा सौंपा और कहा कि "21 नवंबर को आपके साथ बैठक में, मुझे लगा कि आप पार्टी के प्रति मेरी भक्ति और ईमानदारी के बावजूद संतुष्ट नहीं हैं. मैं पार्टी पर बोझ नहीं बनना चाहता अगर मेरा नेता मुझसे या मेरे काम से संतुष्ट नहीं है."