![UP Election 2022: महिलाओं को लुभाने में जुटे दिग्गज, प्रियंका के 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' के जवाब में पीएम मोदी का 'मातृ शक्ति सम्मेलन'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/23/2ef5eb8679e50a04511332728b47f1a3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Election 2022: महिलाओं को लुभाने में जुटे दिग्गज, प्रियंका के 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' के जवाब में पीएम मोदी का 'मातृ शक्ति सम्मेलन'
ABP News
UP Election 2022: कांग्रेस उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार महिलाओं पर खास ध्यान दे रही है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रयागराज में 'मातृ शक्ति सम्मेलन' को संबोधित किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में थे. वहां उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित मातृ शक्ति सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उन्हें माताओं और बहनों का आशीर्वाद प्राप्त है. सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने बीजेपी सरकार में महिलाओं के लिए शुरू की गई योजनाओं का भी जिक्र किया. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की ओर से महिलाओं के लिए की गई पहल के बाद मातृ शक्ति सम्मेलन महिलाओं पर केंद्रित पहला सम्मेलन था, जिसे प्रधानमंत्री ने संबोधित किया.
UP Election 2022: सीएम योगी का अखिलेश यादव पर तंज, बोले- मुर्दे न भाग जाएं इसलिए कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाई