
UP Election 2022: महाराजगंज में सरकार के कामकाज से खुश नहीं दिखे लोग, जिले की 5 में से 4 सीटों पर जीत दोहरा पाएगी बीजेपी?
ABP News
UP Election Maharajganj: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में कुल 5 विधानसभा सीटें हैं. जिनमें से चार सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.
यूपी चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज की चुनावी यात्रा महाराजगंज जिले में पहुंची. इस जिले में कुल 5 विधानसभा सीटें हैं. जिनमें से चार सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. लेकिन इस बार यहां जनता का मूड क्या है और वो किसे सबसे ज्यादा पसंद करने वाली है. ये सवाल फिलहाल बरकरार है.
लोक कलाकार लोगों तक पहुंचा रहे सरकारी योजनाएंउत्तर प्रदेश के महाराजगंज का फरुवाही नृत्य काफी मशहूर है. फरुवाही नृत्य मतलब लोगों को इकट्ठा करना और उन तक अपनी बात पहुंचाना. लेकिन पिछले कुछ सालों से सरकारी योजनाओं में इसका इस्तेमाल हो रहा है. फरुवाही नृत्य में ढोल बजाकर लोगों को इकट्ठा किया जाता है, जिसके बाद सरकारी योजनाओं को लोगों तक उनकी ही भाषा में पहुंचाने का काम होता है. भाजपा अपनी योजनाओं 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ', घर-घर शौचालय और बाकी तमाम योजनाओं को इसी तरह लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है.