
UP Election 2022: ममता बनर्जी सपा का प्रचार करने लखनऊ पहुंचीं, अखिलेश यादव ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत
ABP News
UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनावों के लिए इस वक्त सभी पार्टियां जोर शोर से प्रचार में जुटी हुई हैं. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की एंट्री से सियासत और गरमा जाएगी.
Mamata Banerjee in Lucknow: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी (SP) का प्रचार करेंगी. ममता सोमवार को लखनऊ पहुंच गईं, जहां सपा के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उनका जोरदार स्वागत किया. उत्तर प्रदेश में ममता की एंट्री से सियासत गरमाने की पूरी संभावना है, क्योंकि बीजेपी ममता को लेकर हमलावर है. अगले कुछ दिनों में सूबे की सियासत का पारा चढ़ने की उम्मीद है.
ममता बनर्जी आगामी चुनाव में सपा के पक्ष में प्रचार करने के लिए सोमवार शाम लखनऊ पहुंच गईं. तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार वह 8 फरवरी को लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन करेंगी और एक डिजिटल रैली को संबोधित करेंगी. ममता की एंट्री से समाजवादी पार्टी काफी उत्साहित नजर आ रही है. इसकी झलक लखनऊ एयरपोर्ट पर देखने को मिली.