UP Election 2022: मनीष सिसोदिया बोले- यूपी में सरकार आई तो शिक्षा का बजट बढ़ाकर 25% किया जाएगा
ABP News
UP Elections: सिसोदिया ने कहा, आज प्रदेश में सवा लाख शिक्षा मित्र धक्के खा रहे हैं. पहली बार एक पार्टी यहां आई है जो कहती है कि आप हमें वोट दो हम आपके बच्चों को शानदार शिक्षा देंगे.
UP Assembly Election 2022: दिल्ली (Delhi) के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने गुरुवार को कहा कि यदि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में उनकी पार्टी की सरकार बनी तो पहले ही साल शिक्षा का बजट बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया जाएगा. प्रयगराज में सर्किट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने कहा कि साल 2016-17 में उत्तर प्रदेश का शिक्षा बजट 17 प्रतिशत के करीब था जिसे योगी सरकार लगातार घटा रही है. आज वह इसे 13 प्रतिशत पर ले आयी है.
सिसोदिया ने कहा, ''आज प्रदेश में सवा लाख शिक्षा मित्र धक्के खा रहे हैं. महिला शिक्षकों ने तो सिर मुड़ाकर योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. पांच साल पहले 60 प्रतिशत बच्चे सरकारी स्कूलों और 40 प्रतिशत बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ते थे, लेकिन आज यह अनुपात उल्टा हो गया है. आज 60 प्रतिशत बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ रहे हैं.'' उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का बंटाधार हो रहा है लेकिन निजी स्कूलों में पढ़ाई महंगी होने के बावजूद लोग अपने बच्चों को वहां अपने बच्चों को पढ़ाने को मजबूर हैं.