UP Election 2022: मऊ में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले- मुख्तार अंसारी जैसे लोग सलाखों के पीछे, यूपी में हो रहा विकास
ABP News
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मुख्तार अंसारी अतीक अहमद जैसे लोग आज जेल की सलाखों के पीछे हैं और उनके अवैध संपत्तियों पर योगी जी का बुलडोजर चल रहा है.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज बीजेपी ने मऊ में जन विश्वास रैली निकाली. इस रैली के स्वागत कर उसे जिले की विभिन्न विधानसभाओं में भेजने के लिए घोसी में एक विशाल जनसभा आयोजित की गई, इस जनसभा में केंद्र सरकार के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रहे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की जमकर तारीफ की.
'यूपी में बह रही विकास की धारा'जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "आज यूपी में विकास की धारा बह रही है. चारों तरफ गुंडे माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है. जो बड़े-बड़े माफिया मुख्तार अंसारी अतीक अहमद जैसे लोग थे, आज जेल की सलाखों के पीछे हैं और उनके अवैध संपत्तियों पर योगी जी का बुलडोजर चल रहा है.