![UP Election 2022: मंच से पुलिसकर्मियों पर भड़के अखिलेश यादव, कहा - 'ऐ पुलिसवालों क्यों कर रहे हो तमाशा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/15/95834d5cd17ef96999179a9cae4a0d5b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Election 2022: मंच से पुलिसकर्मियों पर भड़के अखिलेश यादव, कहा - 'ऐ पुलिसवालों क्यों कर रहे हो तमाशा'
ABP News
Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव यूपी के कन्नौज जिले की तिर्वा विधानसभा में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. सपा प्रत्याशी अनिल पाल के पक्ष में ये रैली आयोजित की गई थी.
Akhilesh Yadav Kannauj: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए दो दौर की वोटिंग हो चुकी है और अभी पांच अहम दौर बाकी हैं. ऐसे में नेताओं की बयानबाजी भी लगातार धार पकड़ती जा रही है. अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) एक चुनावी रैली के दौरान पुलिसकर्मियों पर भड़क गए. अपना भाषण देते हुए उन्होंने पुलिस वालों से कहा कि, "ऐ पुलिस वालों ये क्या कर रहे हो... ये बीजेपी वाले लोग इनसे करवा रहे हैं."
पुलिसकर्मियों पर भड़क गए अखिलेश
More Related News