UP Election 2022: बीजेपी पर बरसे अखिलेश यादव, फोटो शेयर करते हुए सपा प्रमुख ने किया दावा- आ रहा हूं !
ABP News
UP Elections: अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज केंद्र और यूपी की भाजपा सरकार की प्राथमिकता है- ग़रीब की जेब काटना, ग़रीब के परिवार की मूलभत सुविधाएं छीन लेना.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में सत्ता में वापसी की कोशिशों में लगे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लगातार सत्ताधारी बीजेपी पर हमलावर हैं. अखिलेश ने अब फोटो ट्वीट कर सत्ता में वापसी का दावा किया है. उन्होंने बीजेपी (BJP) पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज झूठ का फूल 'लूट का फूल' बनकर चौबीसों घंटे जनता को ठग रहा है.
अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, पहले की सरकार में ग़रीबों के खातों में हज़ारों करोड़ों रुपया दिया जाता था आज झूठ का फूल 'लूट का फूल' बनकर चौबीसों घंटे जनता को ठग रहा है. आज केंद्र और यूपी की भाजपा सरकार की प्राथमिकता है- ग़रीब तक की जेब काटना, ग़रीब के परिवार की मूलभत सुविधाएं छीन लेना.