UP Election 2022: बीजेपी का ऑफर मिलने पर Jayant Chaudhary ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
ABP News
UP Election 2022: अमित शाह के साथ बैठक के बाद बीजेपी नेता ने जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) का जिक्र करते हुए कहा कि हमारा दरवाज़ा उनके लिए खुला है.
UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को पश्चिमी यूपी के जाट नेताओं (Jat Leaders) के साथ बैठक की. यह बैठक बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के आवास पर हुई. बैठक के बाद वर्मा ने कहा कि जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने एक गलत रास्ता चुना है यहां के समाज के लोग उनसे बात करेंगे और उनको समझाएंगे. हमारा दरवाज़ा उनके लिए खुला है. हम तो चाहते थे कि वो हमारे घर में आए लेकिन उन्होंने दूसरा घर चुना है.
वहीं सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जाट नेताओं के साथ हुई बैठक में कहा है कि चौधरी चरण सिंह की हम इज्जत करते हैं. उनकी विरासत(जयंत चौधरी)के लिए हमने पहले भी दरवाजे खोल रखे थे. और यदि आगे भी कोई वो चाहेंगे तो उनसे बातचीत के लिए दरवाजे खुले रहेंगे.