UP Election 2022: बलरामपुर में असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर जमकर साधा निशाना, कही ये बात
ABP News
UP Elections: बलरामपुर में डॉ अब्दुल मन्नान के लिए जनसभा करने पहुंचे AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा.
UP Assembly Election 2022: बलरामपुर जिले के उतरौला विधानसभा सीट से अपने घोषित प्रत्याशी डॉ अब्दुल मन्नान के लिए जनसभा करने पहुंचे AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का मंच पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. उन्हें सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. उतरौला विधानसभा के महुआ बाजार इलाके में सभा का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा. मंच पर माइक संभालते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला किया.
AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंच से प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में मोदी की सरकार में नीति आयोग है. उसकी एक रिपोर्ट है कि पूरे भारत मे सबसे गरीब लोग बिहार में हैं 52%, झारखंड में 45 या 46%, और तीसरे सबसे ज्यादा गरीब लोग यूपी में हैं. देश में प्रधानमंत्री मोदी हैं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी हैं और भारत में तीसरे सबसे ज्यादा गरीब लोग यूपी में रहते हैं. मुबारक हो योगी जी क्या सरकार है. डबल इंजन की सरकार चल रही है.