UP Election 2022: बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच AAP का बड़ा फैसला, यूपी की चुनावी रैलियां स्थगित, ये है पार्टी का नया प्लान
ABP News
UP Assembly Election 2022: 8 जनवरी को बनारस में होने वाली 'केजरीवाल गारंटी' जनसभा अब वर्चुल होगी. वहीं बनारस में 8 जनवरी, साहिबाबाद-गाजियाबाद 9 जनवरी की जनसभा को स्थगित कर दिया गया है.
Uttar Pradesh Assembly Election News: बढ़ते कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक दलों ने भी अपनी चुनावी रणनीति में बदलाव किया है. अब कोरोना के मद्देनजर UP में आम आदमी पार्टी ने रैली और सभाएं स्थगित करने का फैसला लिया है.
8 जनवरी को बनारस में होने वाली 'केजरीवाल गारंटी' जनसभा अब वर्चुल होगी. आप सांसद संजय सिंह ऑनलाइन इस रैली को संबोधित करेंगे. वहीं बनारस में 8, साहिबाबाद गाजियाबाद 9, और 10 जनवरी को जेवर नोएडा की जनसभा को भी स्थगित कर दिया गया है.
More Related News