UP Election 2022: प्रियंका गांधी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ की बैठक, अब कांग्रेस के खेमे से आई है बड़ी खबर
ABP News
UP Elections: प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और चुनाव के मद्देनजर पार्टी के आगामी कार्यक्रमों व अभियानों के सिलसिले में विस्तार से चर्चा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगामी विधानसभा चुनाव (UP Elections) के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने आईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने अपने लखनऊ (Lucknow) दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बताया कि प्रियंका ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पार्टी विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ लखनऊ स्थित अपने आवास 'कौल हाउस' में बैठक की.
कुमार ने बताया कि इस दौरान प्रियंका ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और चुनाव के मद्देनजर पार्टी के आगामी कार्यक्रमों व अभियानों के सिलसिले में विस्तार से चर्चा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि भविष्य में पार्टी राज्य के सभी मंडल मुख्यालयों पर रैलियां करेगी और बैठक में इस सिलसिले में भी चर्चा की गई.