
UP Election 2022: प्रवक्ता और कोऑर्डिनेटर बनाने के लिए परीक्षा ले रही है कांग्रेस, पूछे गए ये सवाल
ABP News
Lucknow News: मंगलवार को यूपी कांग्रेस की तरफ से लखनऊ में प्रवक्ता और कोऑर्डिनेटर नियुक्त करने के लिए परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन हुआ, जिसमें 16 लोगों ने हिस्सा लिया.
UP Election 2022: मिशन 2022 के मद्देनजर कांग्रेस उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 1-1 प्रवक्ता और कोऑर्डिनेटर बनाने में लगी है. इसके लिए कांग्रेस परीक्षा और साक्षात्कार कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को यूपी कांग्रेस की तरफ से लखनऊ में प्रवक्ता और कोऑर्डिनेटर नियुक्त करने के लिए परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन हुआ, जिसमें 16 लोगों ने हिस्सा लिया. इनमें 9 लोग पहले से कांग्रेस में थे जबकि 7 लोगों ने आज पार्टी कार्यालय पर पहले कांग्रेस की सदस्यता ली फिर परीक्षा और साक्षात्कार में शामिल हुए.
सभी जिलों के लिए जो प्रश्नपत्र तैयार किये गए हैं उनमें 10 बहुविकल्पीय व 2 लिखित उत्तर वाले प्रश्न है. हालांकि लखनऊ के लिए प्रश्नपत्र का पैटर्न अलग रहा. यहां लिखित उत्तर वाले तो 2 ही प्रश्न पूछे गए लेकिन बहुविकल्पीय प्रश्न 10 की जगह 15 आये. परीक्षा देने वालों ने बताया कि उनसे परीक्षा में कांग्रेस की स्थापना से लेकर अब तक के इतिहास से जुड़े प्रश्न पूछे गये. कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों और उत्तर प्रदेश खास तौर से संबंधित जिले की राजनीतिक दृष्टिकोण से भौगोलिक स्थिति पर भी प्रश्न आये.