UP Election 2022: प्रयागराज में कल 'मातृशक्ति महाकुंभ' में शामिल होंगे पीएम मोदी, ढाई लाख से ज्यादा महिलाओं को करेंगे संबोधित
ABP News
पीएम मोदी के मातृशक्ति महाकुंभ में दो लाख 72 हज़ार 468 महिलाओं को बुलाया गया है. यूपी के सभी 75 जिलों की महिलाएं पीएम के इस कार्यक्रम में शामिल होंगी.
PM Modi Prayagraj Visit: संगम नगरी प्रयागराज की पहचान यहां लगने वाले कुंभ और महाकुंभ के मेलों और उनमें आने वाली लाखों की भीड़ से होती है, लेकिन चुनावी बेला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि मंगलवार को महिलाओं का विशेष कुंभ आयोजित करने जा रहे हैं. मातृ शक्ति महाकुंभ के नाम से हो रहे इस आयोजन में पूरे उत्तर प्रदेश से अलग- अलग क्षेत्र की ढाई लाख से ज़्या ज्यादा महिलाओं को बुलाया गया है. पीएम मोदी संगम तट स्थित परेड ग्राउंड पर महिलाओं से न सिर्फ सीधा संवाद करेंगे, बल्कि उन्हें स्वरोजगार व स्वावलंबन का गुरु मंत्र देकर आत्मनिर्भर बनने का संदेश भी देंगे.
महिलाओं के लिए कर सकते हैं तोहफे का एलानमाना जा रहा है कि पीएम मोदी संगम की सरजमीं से यूपी विधानसभा चुनावों के लिए आधी आबादी को साधने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही पीएम महिलाओं के लिए किसी बड़े तोहफे का एलान भी कर सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कांग्रेस के महिला घोषणा पत्र में किए गए वादों के बीजेपी की तरफ से भी बड़ा एलान किया जा सकता है. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे. इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, साध्वी निरंजन ज्योति, अनुप्रिया पटेल और मथुरा से सांसद फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी समेत उत्तर प्रदेश में सत्ता पक्ष की सभी महिला सांसदों को बुलाया गया है.