
UP Election 2022: पूर्व सांसद रघुराज शाक्य और पूर्व विधायक रामसेवक पटेल समेत कई नेता हुए BJP में शामिल
ABP News
UP Elections: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रघुराज शाक्य और चार बार विधायक रहे रामसेवक पटेल अपने समर्थकों के साथ आज बीजेपी में शामिल हो गए.
UP Assembly Election 2022: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद रघुराज शाक्य और समाजवादी पार्टी के प्रयागराज जिले के बारा विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रहे रामसेवक पटेल ने अपने समर्थकों के साथ सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली .
बीजेपी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने सोमवार एक बयान जारी कर इस आशय की जानकारी दी. दुबे ने बताया कि रघुराज शाक्य और रामसेवक पटेल को उनके समर्थकों के साथ यहां पार्टी प्रदेश मुख्यालय में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में अवकाश प्राप्त न्यायाधीश जय मंगल शर्मा, नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के सेवानिवृत्त विशेष सचिव अरुण कुमार दुबे, गोंडा के जिला पंचायत सदस्य रहे शान्त भूषण मणि त्रिपाठी (मनोज तिवारी), चांद मोहम्मद चंदू (प्रयागराज), प्रयाण ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन अवनीश अग्रवाल टांडे (बिजनौर) समेत कई प्रमुख लोग शामिल हैं.