![UP Election 2022: पीएम मोदी यूपी के महोबा और झांसी जिलों का कल करेंगे दौरा, डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर समेत कई परियोजनाओं की देंगे सौगात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/f5f71bff6a7de22938be8e2a4a8ac83b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Election 2022: पीएम मोदी यूपी के महोबा और झांसी जिलों का कल करेंगे दौरा, डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर समेत कई परियोजनाओं की देंगे सौगात
ABP News
PM Modi visit Jhansi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को उत्तर प्रदेश के महोबा और झांसी जिलों का दौरा करेंगे.
UP Assembly Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को उत्तर प्रदेश के महोबा और झांसी जिलों का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री जल संकट को कम करने की एक महत्वपूर्ण पहल के तहत दोपहर करीब 2.45 बजे महोबा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, इन परियोजनाओं से क्षेत्र में पानी की कमी की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी और किसानों को बहुत जरूरी राहत मिलेगी. इन परियोजनाओं में अर्जुन सहायक परियोजना, रतौली वियर परियोजना, भौनी बांध परियोजना और मझगांव-मिर्च छिड़काव परियोजना शामिल हैं.
झांसी में सोलर पॉवर पार्क
More Related News