UP Election 2022: पीएम मोदी ने आखिर क्यों दिलाई सहारनपुर के दंगों की याद?
ABP News
Saharanpur Riots: पीएम मोदी ने सहारनपुर की एक जनसभा में समाजवादी पार्टी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि' 'पहले की सरकारों में दंगे होते थे, लेकिन जबसे बीजेपी की सरकार आई, प्रदेश दंगा मुक्त हो गया है.
PM Modi UP Election: वेस्ट यूपी में पहले चरण की वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जिस अंदाज में समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है, वह दूसरे चरण की 55 सीटों पर होने वाले मतदान के लिहाज से ज्यादा तीखे तेवर भरा है. मोदी ने सूबे को दंगामुक्त बनाए रखने के लिए बीजेपी को दोबारा सत्ता में लाने की अपील उस सहारनपुर से की है, जिसका दंगों का पुराना इतिहास रहा है.
बड़े पैमाने पर वोटों का ध्रुवीकरणदरअसल, पीएम मोदी अपनी हर रैली में पिछली सपा सरकार में हुए दंगों पर सबसे ज्यादा फोकस रखते हुए लोगों को बार-बार इसकी याद इसलिए भी दिला रहे हैं कि यही वो औजार है, जिसके जरिये बड़े पैमाने पर वोटों का ध्रुवीकरण करना आसान होता है. पहले चरण के प्रचार में मोदी,अमित शाह और सीएम योगी ने साल 2013 में हुए मुजफ्फरनगर के दंगों और उसके बाद कैराना से हिंदू परिवारों के पलायन की याद दिलाकर ध्रुवीकरण कराने का जो प्रयोग किया, उसका नजारा आज 58 सीटों पर हुई वोटिंग के दौरान देखने को मिला.