UP Election 2022: पीएम मोदी के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, प्रधानमंत्री की साइकिल के साथ तस्वीर साझा की
ABP News
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को चुनावी जनसभा में सपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि जितने भी धमाके हुए सब समाजवादी पार्टी के चुनाव निशान साइकिल पर रखकर किये गये.
UP Election 2022: यूपी चुनाव को लेकर जुबानी जंग जारी है. आज समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के 'साइकिल और बम' वाले बयान पर पलटवार किया. अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के बयान से जुड़ी खबर और उनके एक पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर साझा किया है. इस ट्वीट में पीएम मोदी नीदरलैंड के प्रधानमंत्री का साइकिल के लिए शुक्रिया कह रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को हरदोई की रैली में कहा था, ''जितने भी धमाके हुए सब समाजवादी पार्टी के चुनाव निशान साइकिल पर रखकर किये गये और मैं हैरान हूं कि उन्होंने (आतंकियों) साइकिल को क्यों पसंद किया, 2006 में काशी में बम धमाका हुआ था, संकट मोचन मंदिर में धमाका किया गया, कैंट रेलवे स्टेशन पर हमला किया गया और तब यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार थी.''