
UP Election 2022: पीएम मोदी का गाजीपुर से अखिलेश यादव पर निशाना, कहा- महंगी गाड़ियों में घूमने वाले कभी गरीब का दर्द नहीं समझ सकते
ABP News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि ये लोग इतने असंवेदनशील हैं कि दिव्यांग, वृद्ध और असहाय की पेंशन का पैसा भी खा जाते थे. आज भी इनलोगों की यही सोच है.
UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. गाजीपुर में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ घोर परिवारवादी लोग देश को विकास के रास्ते से भटकाना चाहते हैं. ये भारत को कभी ताकतवर नहीं बनने देना चाहते हैं. पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा है कि इस बार के चुनाव में जनता परिवारवादी पार्टियों को करारा जवाब देगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी को जनता का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. बीजेपी इस बार विधानसभा (UP Assembly Election) के चुनाव में रिकॉर्ड जीत हासिल करने जा रही है. पीएम ने कहा कि महलों में जीने, महंगी गाड़ियों में घूमने वाले कभी भी गरीब का दर्द नहीं समझ सकते.
परिवारवादी देश के लोगों को जातियों में बांटकर रखना चाहते हैं- पीएम