
UP Election 2022: 'नोएडा और बिजनौर क्यों नहीं जाते विरोधी', प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खोला राज
ABP News
पीएम मोदी ने कहा कि ये अफवाहवादी हैं, पलायनवादी हैं. ये घोर अंधविश्वासी हैं. कुर्सी ना चली जाए, इसके लिए ये लोग नोएडा और बिजनौर नहीं जाते.
उत्तर प्रदेश के सियासी दंगल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज की धरती से विरोधियाों पर जमकर वार किए. इस दौरान पीएम मोदी ने विरोधियों पर तंज कसते हुए उन्हें घोर अंधविश्वासी तक कह दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने बताया कि विरोधी नोएडा और बिजनौर क्यों नहीं जाते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आज जो घोर परिवारवादी आपके पास आकर वोट मांग रहे हैं, वो लोग सशक्त और आधुनिक उत्तर प्रदेश का निर्माण नहीं कर सकते.
पीएम मोदी ने कहा कि ये अफवाहवादी हैं, पलायनवादी हैं. ये घोर अंधविश्वासी हैं. कुर्सी ना चली जाए, इसके लिए ये लोग नोएडा और बिजनौर नहीं जाते. बिजनौर और नोएडा से जो टैक्स आता है उसमें तो मलाई मारने को ये तैयार हैं, लेकिन वहां के लोगों को मिलकर जाना, उनके सुख दुख पूछने में अंधविश्वास आड़े आ जाये, क्या ऐसे लोग उत्तर प्रदेश का भला कर सकते हैं, आधुनिक उत्तर प्रदेश बना सकते हैं.