
UP Election 2022: नाहिद हसन की गिरफ्तारी से दिलचस्प हुआ कैराना सीट पर जंग, अब रालोद अध्यक्ष ने कही ये बात
ABP News
UP Election: यूपी की चर्चित हाट सीट बनी कैराना विधानसभा का चुनाव दिलचस्प बना हुआ है. जब से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नाहिद हसन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश की चर्चित हॉट सीट बनी कैराना विधानसभा का चुनाव दिलचस्प बना हुआ हैं. जब से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नाहिद हसन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उसके बाद से लगातार गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव बनता जा रहा हैं.
सीएम योगी पर आरोपरालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने विधानसभा के ऊन में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जयंत चौधरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर विधानसभा क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य न कराने के आरोप लगाए. वहीं मंच पर पहुंची नाहिद हसन की बहन इकरा हसन ने भी आगामी 10 फरवरी को लोगों से गठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की है.