UP Election 2022: तो बच गई छत्तीसगढ़ के CM बघेल की कुर्सी? सोनिया गांधी ने दिया यूपी चुनाव की देख-रेख का जिम्मा
ABP News
UP Election 2022: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को असम विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी दी गई थी. माना जाता है कि बघेल ने तन-मन-धन से असम में पूरी ताकत झोंक दी, जिसकी वजह से कांग्रेस मुकाबले में आ गई.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. यूपी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस और बघेल की टीम बीते कुछ महीने से काम भी कर रही है. इस नियुक्ति का एक मतलब यह भी है कि कम से कम यूपी चुनाव तक तो बघेल की मुख्यमंत्री की कुर्सी सुरक्षित हो गई है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी हैं.
इससे पहले मुख्यमंत्री बघेल को असम विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी दी गई थी. माना जाता है कि बघेल ने तन-मन-धन से असम में पूरी ताकत झोंक दी, जिसकी वजह से कांग्रेस मुकाबले में आ गई. असम में छत्तीसगढ़ के 500 से ज्यादा लोग कई हफ्तों तक रहे और पूरा चुनावी प्रबंधन संभाला. बहरहाल कांग्रेस चुनाव जीत नहीं पाई. एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन को इसकी वजह माना गया.