
UP Election 2022: जौनपुर पहुंचे नितिन गडकरी ने की सीएम योगी की तारीफ, कहा- यूपी में साकार होता दिख रहा रामराज्य का सपना
ABP News
नितिन गडकरी ने कहा कि अगर रामराज्य की परिकल्पना की जाए तो आज यूपी में उसका सपना साकार होता दिख रहा है. सीएम योगी ने यूपी को एक नई पहचान दिलावाई है.
UP Election 2022: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को जौनपुर पहुंचे जहां, उन्होंने तीन राष्ट्रीय राजमार्ग और कई विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने योगी आदित्यनाथ सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने मंच से यूपी में फिर से योगी सरकार को लाने की बात कही. गडकरी ने विश्वास दिलाया कि यूपी की सड़कें यूरोपियन स्टैंडर्ड ही नहीं बल्कि अमेरिका जैसी होंगी.
'यूपी को मिली नई पहचान'नितिन गडकरी ने अपने भाषण के दौरान कहा, "मेरे पास मंत्रालय भी ऐसा है, जहां पैसों की कोई कमी नहीं है. प्रदेश मांगते-मांगते थक जाएंगे, लेकिन हम देते-देते नहीं थकेंगे. मैं वचन देता हूं कि डबल इंजन की सरकार बनने दीजिए, यूपी में आने वाले पांच सालों में करोड़ों रुपयों के काम होंगे. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, "योगी जी ने यूपी से गुंडाराज को उखाड़ फेंका है. माफियाराज को बुलडोजर के नीचे दबा दिया है. अगर रामराज्य की परिकल्पना की जाए तो आज यूपी में उसका सपना साकार होता दिख रहा है. आज पूरा देश योगी आदित्यनाथ जी को इस बात के लिए याद करता है कि उन्होंने यूपी को माफियाओं से मुक्ति दिलाकर विकास की राह पर लाकर खड़ा कर दिया है. योगी जी ने यूपी को एक नई पहचान दिलावाई है." उन्होंने कहा, "हमारी भारतीय जनता पार्टी वंशवाद और परिवारवाद की पार्टी नहीं है. बीजेपी तो कार्यकर्ताओं और देशभक्तों की पार्टी है.