UP Election 2022: जो नोएडा जाता है, उसकी सरकार भी बन जाती है... बुलंदशहर में ऐसा क्यों बोले अखिलेश यादव
ABP News
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा, इस बार के विधानसभा चुनाव में मुद्दा बना हुआ है. अखिलेश यादव ने इस पर गुरुवार को टिप्पणी की.
UP Election News: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार नोएडा (Noida News) भी चर्चा का मुद्दा बना हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बीते दिनों समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा था कि वह सीएम रहते हुए नोएडा नहीं आए. अब यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक बार फिर इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है.
बुलंदशहर(Bulandshahr News) में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के नेता जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के साथ एक प्रेस वार्ता में सपा नेता ने कहा - 'अंधविश्वास है कि जो CM नोएडा जाता है, वो चुनाव हार जाता है, लेकिन एक मान्यता ये भी है कि जो नोएडा जाता है उसकी भी सरकार बनती है. मैंने 2011 में नोएडा से साइकिल यात्रा शुरू की और सरकार बनाई. मैं फिर से वहां जा रहा हूं क्योंकि आने वाले समय में हमें सरकार बनानी है.'