![UP Election 2022: जानें चुनाव से पहले क्या है हरदोई के वोटरों का मूड? किसानों ने की इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने की मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/13/841560ee10ce84457644567ac3b9683f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Election 2022: जानें चुनाव से पहले क्या है हरदोई के वोटरों का मूड? किसानों ने की इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने की मांग
ABP News
UP Election 2022: यूपी चुनाव में हरदोई सदर की सीट पर मुकाबला बेहद कड़ा है. अब तक इस सीट पर नरेश अग्रवाल की फैमिली का चार दशक से चले आ रहे वर्चस्व को तगड़ी टक्कर मिल रही है.
UP Election 2022: यूपी में आज तीसरे चरण के प्रचार का आखिरी दिन है. इसके बाद सीधा 20 फरवरी को मैदान में उतरे प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम में कैद किया जाएगा. वहीं इसी दौरान ABP वोटर के मन की बात जानने हरदोई पहुंचा. इस जिले ने हर बार अपने अंदाज़ में नई आवाज़ उठाई है तो क्या इस बार भी कुछ बदलाव होगा?
चुनावी यात्रा के दौरान किसानो ने कहा कि " हमें इस सरकार में अच्छा गन्ना मिल रहा है. गन्ने का दाम भी अच्छा मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमें इस सरकार में कोई तकलीफ नहीं हुई है. हालांकि थोड़ा तकलीफ गाय कि हुई है. उन्होंने कहा गन्नों के लिए हमें अच्छा का पैसा तो मिल रहा है लेकिन गाय की बहुत बड़ी दिकत है. इसके अलावा स्कूलों के बंद होने से भी जनता को काफी परेशानी हो रही है.