
UP Election 2022: जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं Akhilesh Yadav और SP Singh Baghel, चुनावी हलफनामे में हुआ खुलासा
ABP News
Uttar Pradesh Assembly Election 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. वहीं बीजेपी ने उनके सामने एसपी सिंह बघेल को मैदान में उतारा है.
Akhilesh Yadav And SP Singh Baghel Net Worth: मैनपुरी जिले के करहल विधानसभा क्षेत्र से सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास 76,015 रुपये मूल्य का मोबाइल फोन और 5.34 लाख रुपये से ज्यादा की वर्क आउट (Work Out) मशीन है. वहीं सपा प्रमुख के पास कोई हथियार नहीं है, जबकि बीजेपी से उनके प्रतिद्वंद्वी एस. पी. सिंह बघेल के पास लाइसेंसी राइफल और रिवॉल्वर हैं.
दोनों नेताओं के चुनावी हलफनामों के अनुसार, अखिलेश (और उनकी पत्नी डिंपल और बेटी अदिति की) की कुल संपत्ति 40.14 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जबकि बघेल (और उनकी पत्नी मधु और बेटा पार्थ) की 8.75 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है.