UP Election 2022: जाट समाज के करीब 250 नेताओं के साथ अमित शाह की बैठक, जानें क्या है 'जाटलैंड' का गणित?
ABP News
UP Election 2022: दिल्ली में बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के घर पर अमित शाह ने पश्चिमी यूपी के जाट नेताओं के साथ बैठक की. इसे सामाजिक भाईचारा बैठक नाम दिया गया है.
Amit Shah Meets Jat Leaders: यूपी में जाटलैंड की सियासी जंग शुरू होने से ठीक पहले गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह जाटों को एकजुट करने के मिशन में लग गए हैं. दिल्ली में बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के घर पर गृह मंत्री अमित शाह ने जाट समुदाय के ढाई सौ से ज़्यादा नेताओं को मुलाक़ात के लिए बुलाया. सामाजिक भाईचारा बैठक में पश्चिमी यूपी के अलग-अलग ज़िलों के नेता जुटे. बीजेपी का दावा है कि जाट समुदाय हमेशा की तरह इस बार भी बीजेपी के साथ खड़ा है.
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि हमारा समाज हमेशा से ही बीजेपी के साथ रहा है. 2014, 2017 और 2019 में बात को साबित कर चुके हैं और समय-समय पर ऐसे संवाद की जरूरत पड़ती है, हमारा समाज कभी भी अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री नहीं देखना चाहता और समाज इस बात को समझ चुका है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोई भी अखिलेश यादव को स्वीकार करने को तैयार नहीं है.