![UP Election 2022: जयंत चौधरी का CM योगी पर निशाना, बोले- वोट से BJP नेताओं की चर्बी उतार दो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/bf58dab327db418b7f8f59f475a4f6e1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Election 2022: जयंत चौधरी का CM योगी पर निशाना, बोले- वोट से BJP नेताओं की चर्बी उतार दो
ABP News
Jayant Chaudhary On CM Yogi: जयंत चौधरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी नेताओं पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ईवीएम का बटन दबाकर बीजेपी के सारे नेताओं की चर्बी उतार दो आप.
उत्तर प्रदेश चुनाव में 'गर्मी शांत' करने वाले बयान से शुरू हुई सियासत अब 'चर्बी उतारने' पर आ गई है. समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे आरएलडी के जयंत चौधरी ने मंगलवार को एक जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी नेताओं पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ईवीएम का बटन दबाकर बीजेपी के सारे नेताओं की चर्बी उतार दो आप.
जयंत चौधरी ने एक सभा में कहा, "योगी बाबा जो कह रहे हैं कि इनकी गर्मी निकाल दूंगा और मई-जून में शिमला जैसी ठंड हो जाएगी. मुझे लग रहा है कि पिछले हफ्ते जो शीतलहर आई थी, इनका माथा बहुत बड़ा है, इनको ठंड लग गई. ऐसा भर भर के वोट दो. ईवीएम की मशीन को ऐसा भर के दो (वोट). बटन को ऐसा दबाओ की भारतीय जनता पार्टी को जो चर्बी चढ़ रही है, सारे नेताओं की चर्बी उतार दो आप."