
UP Election 2022: जयंत चौधरी का बड़ा एलान, बोले- सरकार आई तो किसान सम्मान निधि के रूप में मिलेंगे 6 की जगह 12 हजार रुपए
ABP News
UP Politics: आगरा (Agra) में जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के 6000 के बदले किसानों (Farmers) को 12000 एकमुश्त रकम देंगे.
Jayant Chaudhary Agra Visit: राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) की कमान जब से जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने संभाली है तब से पार्टी का कलेवर पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है. पार्टी के कार्यकर्ताओं में पहले से ज्यादा जोश है और पार्टी के मुखिया जनता के बीच पूरे होमवर्क के साथ जा रहे हैं. आगरा (Agra) के किरावली में आज आशीर्वाद पथ जनसभा में आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने बड़ा एलान किया. उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के 6000 के बदले किसानों को 12000 एकमुश्त रकम देंगे, साथ ही लघु और सीमांत किसानों (Farmers) को 15000 की आर्थिक मदद भी अलग से दी जाएगी.
मोदी सरकार को बताया रिमोट कंट्रोल वाली सरकारजयंत चौधरी जब मंच पर बोलने आए तो बड़ी तादाद में लोगों ने उन्हें पगड़ी पहनाई, जिसे रस्म पगड़ी नाम दिया गया. जयंत चौधरी ने कहा कि मैं लगातार किसानों के लिए संघर्ष कर रहा हूं, मैंने चुनाव हारे हैं लेकिन मेरा संघर्ष बरकरार है. लखीमपुर प्रकरण में किसानों को कुचलने का काम जो भाजपा के नेताओं ने किया है वो तालिबानियों जैसा है और ये किसी आतंकी बर्बरता से कम नहीं है. उन्होंने मोदी सरकार को रिमोट कंट्रोल वाली सरकार कहा तो वहीं योगी सरकार को नो कंट्रोल की सरकार बताया. किसानों के नाम पर हमलावर होते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और कहा कि मोदी जी का 56 इंच का सीना सिर्फ किसानों के लिए है, मोदी डरपोक आदमी हैं और चार-पांच लोगों के इशारे पर ही नाचते हैं.