![UP Election 2022: जयंत चौधरी का दावा- आज रात CM योगी और PM मोदी को नहीं आएगी नींद, बताई ये वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/23/640cc27f0a8272d6833abafed2bd1078_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Election 2022: जयंत चौधरी का दावा- आज रात CM योगी और PM मोदी को नहीं आएगी नींद, बताई ये वजह
ABP News
UP Elections: जयंत चौधरी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, ''इन लोगों ने चौधरी साहब को सम्मान नहीं दिया. इन लोगों ने सत्ता हासिल करने के लिए किसानों को तरह-तरह के झूठे वादे किये.''
UP Assembly Election 2022: राष्ट्रीय लोक दल (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को सम्मान नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस पार्टी ने सत्ता हासिल करने के लिए किसानों से तरह-तरह के झूठे वादे किए. जयंत ने चौधरी चरण सिंह की 119वीं जयंती पर अलीगढ़ के इगलास में आयोजित सपा और आरएलडी की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह की विराट विरासत को संभालने और देश के किसानों को सम्मान दिलाने के लिए आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें भारत रत्न पुरस्कार देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इससे आज रात लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नींद नहीं आएगी.
जयंत चौधरी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, ''इन लोगों ने चौधरी साहब को सम्मान नहीं दिया. इन लोगों ने सत्ता हासिल करने के लिए किसानों को तरह-तरह के झूठे वादे किये. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में अमित शाह आए थे और उन्होंने घोषणा की थी कि हम किसानों के हित के लिए एक नया कोष स्थापित करेंगे और चौधरी चरण सिंह सम्मान योजना बनाएंगे. अमित शाह जी दूरबीन लगा कर देखिए, चौधरी चरण सिंह के नाम पर आपने एक भी योजना बनाई हो तो बताइए." इस रैली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी शामिल होना था लेकिन परिवार के कुछ सदस्यों के कोविड-19 संक्रमित होने के कारण एहतियातन सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाने के फैसले की वजह से वह इसमें शिरकत नहीं कर सके.