
UP Election 2022: जनचौपाल में पीएम मोदी ने अखिलेश यादव पर जमकर साधा निशाना, कहा- कुछ लोग कितनी ही राजनीति कर लें लेकिन..
ABP News
UP Elections: यूपी में पहले चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी ने आज वर्चुअल जनचौपाल के माध्यम से मतदाताओं से संवाद किया. पीएम मोदी ने संवाद के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी ने आज वर्चुअल जनचौपाल के माध्म से मतदाताओं से संवाद किया. पीएम मोदी ने जनचौपाल के माध्यम से मथुरा, आगरा और बुलंदशहर के मतदाताओं से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा, "यूपी के लोगों ने दो टूक कह दिया है कि धन-दौलत, बाहुबल, जातिवाद, संप्रदायवाद के दम पर भले कुछ लोग कितनी ही राजनीति कर लें लेकिन वो जनता का प्यार नहीं पा सकते."
बुलंद थे हौसलेपीएम मोदी ने पूर्व की सपा सरकार पर कहा कि जो पहले सरकार में थे उन्हें ना तो आप लोगों की आस्था से मतलब रहा है और न आप लोगों की जरूरतों से. उनका सिर्फ एक ही एजेंडा रहा है- यूपी को लूटो. उन्हें यूपी के विकास से कोई वास्ता नहीं हैं उन्हें बस सरकार बनाने से मतलब रहा है. पीएम ने सपा सरकार ने दौरान अपराध को लेकर भी आलोचना की. उन्होंने कहा, "पिछली सरकार में अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द थे. उस दौरान हाइवे पर गाड़ी रोक कर गाड़ियों से लूट पाट की जाती थी. बीच हाइवे पर ही महिलाओं, बेटियों के साथ क्या होता था बुलंदशहर के लोग ये अच्छी तरह जानते हैं. तब उत्तर प्रदेश में घरों-दुकानों पर अवैध कब्जे होना आम बात थी."