UP Election 2022: चुनाव लड़ने को लेकर अखिलेश यादव पर बीजेपी नेताओं का हमला, डिप्टी सीएम बोले - सुरक्षित ठिकाने की तलाश में लगा समय
ABP News
Akhilesh Yadav Election: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अखिलेश विधानसभा चुनाव लड़ने से डर रहे हैं और सुरक्षित ठिकाने की तलाश हो रही है.
Akhilesh Yadav Seat UP: सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद अब समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव भी चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है. इस खबर के आते ही बीजेपी अब अखिलेश यादव पर हमलावर हो गई है. खुद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अखिलेश विधानसभा चुनाव लड़ने से डर रहे हैं और सुरक्षित ठिकाने की तलाश हो रही है.
बीजेपी का मुकाबला नहीं कर सकते अखिलेश - मौर्यडिप्टी सीएम ने ट्विटर पर लिखा कि, "अखिलेश यादव जी विधानसभा चुनाव लड़ने से डर रहे हैं,सुरक्षित ठिकाना तलाशने के लिए इतना समय लगा दिया,विकास की ज़मीन पर लड़ने से डरते हैं श्री अखिलेश जी ,पहले बताओ 2012 से 2017 में सबसे ज़्यादा विकास कहां किया है, भाजपा के विकास का मुक़ाबला नहीं कर सकते हैं श्री अखिलेश जी आप."