![UP Election 2022: चुनावी यात्रा में जानें मेरठ का हाल, सियासत से लेकर उद्योग और एक्सप्रेसको लेकर जनता के विचार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/8d6f2acad31c69019b88fce63653a2f9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Election 2022: चुनावी यात्रा में जानें मेरठ का हाल, सियासत से लेकर उद्योग और एक्सप्रेसको लेकर जनता के विचार
ABP News
Meerut Chunav Yatra: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे ने दोनों शहरों के बीच की दूरी को कम कर दिया है. पहले आमतौर पर 2 से ढाई घंटे का समय लगता था पर अब मात्र एक घंटे में पूरा हो जाता है.
UP Election 2022 Meerut Chunav Yatra: एक ऐसा जिला जो दिल्ली से सटा तो है, लेकिन हमेशा उसकी दूरी का अहसास उससे करवाया जाता रहा है. हालांकि इस बार दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे ने दूरी को कम कर दिया है. लेकिन क्या इससे लोगों की ज़िंदगी पर कोई असर पड़ा है? मेरठ की चुनावी यात्रा नें इस सवाल का जवाब भी ढूंढने की कोशिश हुई साथ ही ये भी पूछा गया कि यहां के लोग क्या सोच रहे हैं और किसे जिता रहे हैं.
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को लेकर क्या बोले लोग?
More Related News