UP Election 2022: चंद्रशेखर आजाद का बड़ा एलान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
ABP News
UP Elections: चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि ''मुख्यमंत्री कोई भी सीट तय कर लें, ऐसा नहीं है कि मैं सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ूंगा, मैं वहां लड़ूंगा जहां से योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ेंगे.''
UP Assembly Election 2022: आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि आज़ाद समाज पार्टी पार्टी यूपी की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आजाद ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि उनका एक भी प्रत्याशी सवर्ण नहीं होगा.
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि ''योगी आदित्यनाथ कोई भी सीट तय कर लें, ऐसा नहीं है कि मैं सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ूंगा, मैं वहां लड़ूंगा जहां से योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ेंगे.'' उन्होंने कहा कि केवल एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों को ही उनकी पार्टी टिकट देगी.