![UP Election 2022: 'घोषणापत्र' में Anupriya Patel का विरोधियों पर वार, डिप्टी सीएम अपना दल का होगा? इस सवाल के जवाब में दिया ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/19/e23c8f0c92ede9abf070ef10328927b4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Election 2022: 'घोषणापत्र' में Anupriya Patel का विरोधियों पर वार, डिप्टी सीएम अपना दल का होगा? इस सवाल के जवाब में दिया ये जवाब
ABP News
Anupriya Patel Interview: अपना दल (एस) यूपी में बीजेपी की सहयोगी पार्टी है. अनुप्रिया पटेल की राजनीति जिस कुर्मी वोटबैंक के जरिए चलती है वो यूपी में करीब 5 फीसदी है.
Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के सियासी दंगल में वादों और दावों का दौर चल रहा है. इस बीच abp न्यूज के कार्यक्रम 'घोषणापत्र' में बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल शामिल हुईं. अनुप्रिया पटेल केंद्र में मंत्री हैं और कुर्मियों का एक बड़ा चेहरा हैं. यूपी में कई दिग्गजों के पार्टी छोड़ देने के बाद अपना दल एस की अहमियत और बढ़ गई है. ऐसे में पार्टी ने बीजेपी से यूपी की 18 सीटें हासिल कीं और उन पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
अपना-दल एस यूपी में बीजेपी की सहयोगी पार्टी है. अनुप्रिया पटेल की राजनीति जिस कुर्मी वोटबैंक के जरिए चलती है वो यूपी में करीब 5 फीसदी है. वो दो बार सांसद और एक बार विधायक बनीं. वो पूर्वांचल के बड़े नेता सोनेलाल पटेल की बेटी हैं. वहीं उनकी मां कृष्णा पटेल समाजवादी पार्टी के गठबंधन के साथ हैं.