
UP Election 2022: 'घोषणापत्र' कार्यक्रम में औवेसी का बेबाक इंटरव्यू, कहा- मुस्लिम लीडरशिप के खिलाफ हैं अखिलेश यादव
ABP News
Asaduddin Owaisi Interview ABP Ghoshnapatra: भारत में फरवरी महीने में 5 राज्यों के चुनाव होने हैं. जहां तक यूपी चुनाव की बात है तो यूपी में असदुद्दीन औवेसी भी बड़ा फर्क ला सकते हैं.
UP Assembly Election 2022: अपने पारंपरिक गढ़ हैदराबाद में सात विधानसभा सीटों तक सीमित रहने वाली पार्टी AIMIM अब उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर नजरें गड़ाए हुई है. पार्टी ने पिछले आठ सालों में एक लंबा सफर तय किया है. यूपी चुनाव में असदुद्दीन औवेसी (Asaduddin Owaisi) भी बड़ा फर्क ला सकते हैं. AIMIM अध्यक्ष का सबसे धमाकेदार इंटरव्यू ABP न्यूज के शो घोषणापत्र (Ghoshnapatra) में हुआ, जिसमें ओवैसी ने हर किस्म के राजनीतिक सवाल का जवाब दिया.
अखिलेश यादव ने ओवैसी पर बीजेपी का साथ देने और उसे फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया था. इसे लेकर ओवैसी ने कहा कि, इनको ये लगता है कि मुसलमान की लीडरशिप कभी न उभर पाए. क्योंकि ये समझते हैं कि मैं यादव हूं और मैं 9 फीसदी हूं और मुस्लिम 19 फीसदी हैं... अगर लीडरशिप बनेगी तो हिस्सेदारी की बात होती है. ये कहते हैं कि हम तुम्हारे अच्छे-बुरे का फैसला करेंगे और आपको कैदी और गुलाम बनाकर रखेंगे. इसीलिए ये लोग लीडरशिप नहीं बनने देना चाहते हैं.