
UP Election 2022: गोरखपुर सदर सीट से CM Yogi के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने इन्हें दिया टिकट
ABP News
गोरखपुर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ उपेंद्र शुक्ला की पत्नी शुभावती शुक्ला को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया है.
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज 24 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की. पार्टी ने गोरखपुर सदर (Gorakhpur Sadar Seat) से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ दिवंगत उपेंद्र शुक्ला की पत्नी शुभावती शुक्ला को टिकट दिया है. उपेंद्र शुक्ला की पत्नी ने पिछले दिनों अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की थी. उपेंद्र शुक्ला बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं और 2018 में गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि 2019 में उनका टिकट काटकर रवि किशन को प्रत्याशी बनाया गया था. कुछ दिनों बाद उपेंद्र शुक्ला का निधन हो गया.
सपा ने पडरौना विधानसभा सीट से पूर्व ब्लाक प्रमुख विक्रमा यादव प्रत्याशी घोषित किया है.