UP Election 2022: गाजियाबाद की मुरादनगर सीट पर इन दो बीजेपी नेताओं में 'टक्कर', टिकट को लेकर फंस सकता है पेंच
ABP News
जेडीयू नेता केसी त्यागी के बेटे अमरीश त्यागी ने जब से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है तब से इस सीट पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि इस बार का टिकट बीजेपी अमरीश त्यागी को भी दे सकती है.
UP Election 2022: यूपी चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है. पार्टियां किसी भी तरह से 2022 का विधानसभा चुनाव जीतना चाहती हैं. इसीलिए सभी पार्टी के शीर्ष नेता विधानसभाओं के टिकट देने से पहले काफी मंथन में लगे हुए हैं ताकि वह सीट उनकी झोली में आ सकें. गाजियाबाद की मुरादनगर सीट इस समय काफी चर्चाओं में है. जहां से इस समय बीजेपी के विधायक अजीत पाल त्यागी विधायक हैं. इस सीट पर आजकल काफी चर्चाएं सुनने को मिल रही हैं.
किसका कब्जा रहा है सीट परमुरादनगर सीट से अजीत पाल त्यागी के पिता राजपाल त्यागी 6 बार के विधायक रहे हैं. अजीत पाल त्यागी खुद इस बार मौजूदा विधायक हैं. इससे पहले अजीत पाल त्यागी एक बार जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहे हैं. इस सीट पर अगर माना जाए तो राजपाल त्यागी परिवार का कब्जा देखने को मिला है. बरहाल इस सीट पर 2012 में एक बार बीएसपी से चुनाव लड़े वहाब चौधरी भी विधायक रहे हैं. उन्होंने 2012 में राजपाल त्यागी को हरा दिया था.