![UP Election 2022: खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिजनौर में जन चौपाल स्थगित, अब वर्चुअल रैली की तरह संबोधित करेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/23/7449b9b564a1dff091662737e8e82020_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Election 2022: खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिजनौर में जन चौपाल स्थगित, अब वर्चुअल रैली की तरह संबोधित करेंगे
ABP News
UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिजनौर में होने वाले अपने जन चौपाल कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. इसे खराब मौसम के कारण रद्द करने बताया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिजनौर में होने वाले अपने जन चौपाल कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. इसे खराब मौसम के कारण रद्द करने बताया गया है. अब वो सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे इसे वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे. कहा गया है कि प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए 1500 मीटर की विजिबिलिटी चाहिए, जबकि 800 मीटर ही विजिबिलिटी है. इस वजह से उनका हेलीकॉप्टर उड़ा ही नहीं.
Due to weather issues, PM Narendra Modi won’t be able to travel to Bijnor, UP to address the Jan Chaupal Rally. He will now address the people of UP virtually at 12:30 pm today. pic.twitter.com/wjlU9MgEZf
More Related News