UP Election 2022: क्या उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में TMC की मदद समाजवादी पार्टी का करेगी बेड़ा पार?
ABP News
UP Elections: अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में ममता बनर्जी के दौरे की तैयारी में तृणमूल कांग्रेस जुट गई है.
UP Assembly Election 2022: अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में ममता बनर्जी के दौरे की तैयारी में तृणमूल कांग्रेस जुट गई है. गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (SP) के समर्थन का तृणमूल कांग्रेस इरादा जाहिर कर चुकी है. तृणमूल कांग्रेस के नेता ललितेश पति त्रिपाठी ने कहा, ‘‘हम उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने के रास्ते की तलाश में बैठकें कर रहे हैं. जहां तक पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी के वाराणसी दौरे का सवाल है तो हमने दिसंबर में ही इसकी योजना बनाई थी लेकिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की वजह से हमें तारीख नहीं मिल पा रहा था. हो सकता है पार्टी सुप्रीमो का दौरा जनवरी के दूसरे हफ्ते में हो.’’
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की भूमिका के सवाल करने उन्होंने कहा, ‘‘ममता बनर्जी पहले ही कह चुकी हैं कि अगर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को हमारी मदद की जरूरत होगी तो हम इसके लिए तैयार हैं. इससे पहले सपा नेता जया बच्चन ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के लिए वोट मांगे थे. कुछ ऐसा ही हम उत्तर प्रदेश में सपा के लिए करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य समान है. हम भाजपा समेत सभी सांप्रदायिक ताकतों को हराने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते. हम इस लड़ाई में सपा अध्यक्ष के साथ हैं.’’