
UP Election 2022: क्या आपको पता है कि उत्तर प्रदेश के 10 सबसे अमीर विधायक कौन हैं
ABP News
UP Election 2022 चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली संस्था एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म के मुताबिक आजमगढ़ के मुबारकपुर से चुने गए बसपा (BSP) के शाह आलम ऊर्फ गुड्डू जमाली यूपी के सबसे अमीर विधायक हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) की तैयारियां तेज हो गई हैं. राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर से इस काम में लगे हुए हैं. आइए हम नजर डालते हैं 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में चुने गए विधायकों में 10 सबसे धनी विधायक कौन से थे. और उनकी संपत्ति कितनी थी. सबसे धनी विधायकों की इस सूची में सबसे अधिक 5 विधायक सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर बसपा (BSP) हैं, जिसके 3 विधायक इस सूची में शामिल हैं. सपा और रालोद (SP-RLD) के एक-एक विधायक इस सूची में शामिल हैं. कांग्रेस का कोई भी विधायक इस सूची में शामिल नहीं है.
कौन कौन हैं यूपी के सबसे धनी विधायक?