UP Election 2022: कौशांबी में पीएम मोदी का बड़ा दावा - चौथे चरण में जीत का चौका मारने के लिए बीजेपी तैयार, विपक्ष पर भी साधा निशाना
ABP News
PM Modi Kaushambi: पीएम मोदी ने कहा कि, आज उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान हो रहा है. यूपी की जनता भाजपा और NDA की जीत का चौका मारने के लिए आगे बढ़ रही है.
UP Fourth Phase Polling: यूपी चुनाव के लिए चौथे दौर की 59 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. लेकिन आने वाले पांचवें चरण के लिए लगातार प्रचार अभियान जारी है. इस बीच पीएम मोदी (PM Narendra Modi) यूपी के कौशांबी पहुंचे. जहां उन्होंने सभी को एकजुट होने का मंत्र दिया. वहीं एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए निशाना साधा. इसके अलावा पीम मोदी ने ये भी दावा किया कि चौथे चरण में बीजेपी जीत का चौका मारने के लिए बढ़ रही है.
लोगों का एकजुट होना जरूरी - पीएम पीएम मोदी ने कहा कि, आज उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान हो रहा है. यूपी की जनता भाजपा और NDA की जीत का चौका मारने के लिए आगे बढ़ रही है. जो लोग सोचते हैं कि यूपी के लोग बंट जाएंगे. उन्हें जवाब देने के लिए यूपी के लोग आज फिर पोलिंग बूथ पर लंबी लंबी कतार लगाकर खड़े हैं. उन्होंने आगे कहा कि, कोई भी देश हो, कोई भी प्रदेश हो, अगर उसे आगे बढ़ना है, तो लोगों को एकजुट होना ही होता है. भारत और यूपी के तेज विकास के लिए हम सभी का एकजुट बने रहना, हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत जरूरी है.