UP Election 2022: कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच उत्तर प्रदेश चुनाव हों या रोके जाएं, जानिए- सियासी पार्टियों की क्या है प्रतिक्रिया
ABP News
UP Election 2022: चुनाव आयोग आजकल लखनऊ के दौरे पर है. मंगलवार को उसने राज्य के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव और कोरोना पर उनकी राय जानी.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले चुनाव आयोग (Election Commission) की एक टीम मंगलवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंची. राजनीतिक दलों ने आयोग से विधानसभा के चुनाव तय समय पर कराने की मांग की है. राजनीतिक दलों का यह ऐसे समय आया है, जब देश में कोरोना वायरस (Covid-19) के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कुछ दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court)ने प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग से चुनाव टालने की अपील की थी.
चुनाव पर राजनीतिक दलों ने क्या दी राय
More Related News