
UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य ने बताया सरकार आने पर सपा का नाम बदलकर क्या नाम रखा जाएगा, दे दी ये चेतावनी
ABP News
मौर्य ने कहा, आने वाली 10 तारीख को जब चुनाव के नतीजे आएंगे बीजेपी सरकार के लोग शपथ लेंगे तो फिर समाजवादी पार्टी का नाम बदल कर समाप्त वादी पार्टी रखा जाएगा.
UP Assembly Election 2022: शामली जिले की कैराना विधान सभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह के समर्थन में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य झिझाना कस्बे में एक जनसभा को सम्बोधित करने के लिए पहुंचे. वहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और कहा कि प्रदेश के सभी विपक्षी एक हो गए हैं लेकिन यूपी में खिलाना तो कमल ही है. इसबार वो अपराधी शामली मुजफ्फरनगर की जेल में नहीं बुंदेलखंड की जेलों में बंद होंगे.
विपक्ष पर बोला हमलाविधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव प्रचार को लेकर शामली जनपद की कैराना विधानसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह के समर्थन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामली पहुंचे थे. उन्होंने थाना क्षेत्र के कस्बा झिंझाना में एक सभा को संबोधित किया और विपक्ष पर जमकर हमला बोला. सबसे पहले उन्होंने लता मंगेशकर को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद, उन्होंने कहा कि यहां मृगांका सिंह नहीं केशव प्रसाद मौर्य कैराना सीट से चुनाव लड़ रहा है.