UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य के मथुरा-काशी वाले बयान को अखिलेश यादव ने बताया BJP की हार, कही ये बात
ABP News
UP Elections: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के मथुरा-काशी वाले बयान पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. अखिलेश ने कहा कि बयान से साफ है कि बीजेपी को हार दिख रही है इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं.
UP Assembly Elections: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी में राजनैतिक दलों के बीच आरोपों का दौर जारी है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज बांदा में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी का एजेंडा गरीबों को लूटना और गरीबों का जेब भरना है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने हमेशा अमीरों का फायदा चाहा है. उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य के एक ट्वीट के जवाब में कहा कि आगामी चुनाव में कोई रथ यात्रा या मंत्र बीजेपी के काम नहीं आने वाला. इससे पहले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर लिखा, ''अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है.'' इसके साथ ही उन्होंने जय श्रीराम, जय शिव शम्भू और जय श्री राधे कृष्ण हैशटैग भी लगाया.